सूरज स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘‘बाल दिवस‘‘।

महेन्द्रगढ़। बुचौली रोड स्थित सूरज स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, समूह गान, समूह नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। । कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशिका गायत्री यादव ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर खुशी एवं ग्रुप ने समूह गान ‘‘बचपन के नखरे‘‘ सुनाया तथा सोनिया एवं वर्षा ग्रुप के द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुति दी। वही कक्षा आठवीं की छात्रा दृष्टि ने ‘‘बचपन का फसाना‘‘ के जरीये अपने वहां उपस्थित सभी दर्शकों के मन को हर्षित किया। इसी कड़ी में अध्यापकों के ग्रुप द्वारा एक हास्य एवं प्रेरणादायक प्रहसन भी प्रस्तुत किया। छात्र हिमांशु एवं पंकज ने अपने भाषण द्वारा बाल दिवस के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर विंग में विद्यार्थियों ने समूह नृत्य एवं फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता के जरिए अपनी -अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका गायत्री यादव रही एवं मंच संचालन का कार्य छात्रा शीतल द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस की याद में मनाया जाता है क्योंकि नेहरू जी को बच्चों से विशेष प्रेम था। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए पारितोषिक भी प्रदान किए एवं सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।

May be an image of 8 people, people sitting and people standing
May be an image of 5 people and people standing
May be an image of 6 people and people standing
May be an image of 8 people, people sitting, people standing and outdoors
May be an image of 7 people, people standing, indoor and text that says "ed age appropriate and curriculum-driven facilities provide the explorer every child variety avenues whet ideas new experiences. From excursions and adventure to multi-media work play stations modem labs to ling outdoor sports amenities engaging indoor games and activities guides and mentors make sure the explorer in dull moment. Guiding them their developing years. ×—× SUR κοι SURA Bucholi Road, SURAJF MAHENDER Sector) Sector GREEC"
May be an image of 7 people, people standing, indoor and text that says "ed age appropriate and curriculum-driven facilities provide the explorer every child variety avenues whet ideas new experiences. From excursions and adventure to multi-media work play stations modem labs to ling outdoor sports amenities engaging indoor games and activities guides and mentors make sure the explorer in dull moment. Guiding them their developing years. ×—× SUR κοι SURA Bucholi Road, SURAJF MAHENDER Sector) Sector GREEC"