सूरज स्कूल में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम।

74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सूरज स्कूल महेन्द्रगढ़ के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के साथ साथ बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में भी विभिन्न कार्यक्रमां का प्रस्तुत किया गया। स्कूल के जुनियर ब्लॉक में इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविता पाठ, गायन, नृत्य आदि प्रस्तुत किये। सीनियर ब्लॉक के विद्यार्थियों ने भी अवसर के अनुकूल भाषण, गीत, काव्य पाठ, एकल नृत्य, समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूमि, मिलन, करूणा, भीम, हेमन्त, समीक्षा मनन, वंशिका आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संदीप प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस दोनो का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बसंत पंचमी का पर्व शिक्षा एवं संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है तथा गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने का बोध कराता है। संयोग से ऋतु परिवर्तन, शिक्षा एवं संविधान से जुड़े दोनों महत्वपूर्ण दिवस एक ही दिन आए है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या गायत्री यादव सहित समस्त अध्यापकों ने भी बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।