सूरज स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

महेन्द्रगढ। सूरज स्कूल में खेलकूद तथा सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने वाले तथा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल, ट्रॉफी तथा पुरस्कार वितरित किये गए। इनमें विद्यालय स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर होने वाली गतिविधियां शामिल रही। इसमें प्रमुख रूप से एक गायन, सह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, रंगोली, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, भाषण, वाद विवाद, चित्रकला आदि गतिविधियां प्रमुख थी। खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं निशानेबाजी आदि प्रमुख रूप से शामिल रही । सत्रारंभ से ही प्रत्येक माह की अनुसूची बनाकर समय समय पर ये सह पाठ्यक्रम तथा खेलकूद गतिविधियाँ करवाई गई। पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय के निदेशक संदीप प्रसाद के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पढाई के साथ साथ इस प्रकार की गतिविधियों का भी अपना महत्व है। इस गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थी का तन और मन दोनो स्वस्थ रहता है तथा इनमें स्थान प्राप्त करने से जो उत्साहवर्धन होता है वो विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होता है। इस अवसर पर इन गतिविधियों की तैयारी करवाने वाले षिक्षको दुष्यंत शर्मा, मन्जीत, भगवान दास, प्रिति, जयराम, सुमित आदि का योगदान सराहनीय रहा। समस्त अध्यापकगणों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।