Hindi Vyakaran

Activity:-

ABL – Activity Based Learning #Surajians

#संज्ञा हिंदी व्याकरण का सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि हमारे आस-पास की अधिकत्तर चीजें संज्ञा है |

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, गुण, जाति, भाव, क्रिया, द्रव्य आदि का ज्ञान कराने वाले शब्द या नाम को संज्ञा कहा जाता है। संज्ञा के कारण हम किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान और जाति के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।