सूरज स्कूल कोसली के 44 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल परीक्षा में लहराया अपना परचम

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल द्वारा आयोजित करवाई गई परीक्षा में सूरज स्कूल के 44 विद्यार्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण करके अपने माता – पिता, स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया | संस्था निदेशक संदीप प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा में आठवीं कक्षा के छात्र आदि ने 342/400 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , जतिन ने 316/400 अंक के साथ दूसरा एवं हर्षित ने 314/400 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया और पांचवीं कक्षा के छात्र सुधन्य ने 252/300 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , यश ने 241/300 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान , एवं लविना ने 223/300 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया ये हमारे लिए बहुत गौरव की बात है | उन्होंने उन सभी अध्यापकों का भी धन्यवाद् किया जिनकी मेहनत से इन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया | आगे संस्था निदेशक संदीप प्रसाद ने बताया कि हम इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उन्होंने बताया कि सूरज की सभी संस्थाओं में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक कक्षाओं के साथ–साथ नियमित फाउंडेशन कक्षाएं भी चलाई जाती हैं |