सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा में सूरज के 40 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण।


नैशनल टेस्टिंग ऐजेशी (NTA) द्वारा आल इंडिया सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सूरज स्कूल महेन्द्रगढ़ के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन कियां। विद्यालय के निदेशक संदीप प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में सूरज स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था जिनमें से 40 से अधिक विद्यार्थियों ने इस पात्रता परीक्षा को पास किया है जो क्षेत्र एवं विद्यालय के लिए गौरव की बात है। विद्यालय द्वारा नियमित रूप से इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है । इस परीक्षा में प्रिंस ने 400 में से सर्वाधिक 356 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि शुभम 340 एवं प्रतिक ने 336 हासिल कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।